नरेंद्र मोदी का प्रधानमंत्री बनना इश्वर की योजना है: शिवसेना
शिवसेना ने कहा, पहले पीएम मोदी प्रधानसेवक और चौकीदार थे, लेकिन अब वो अभिभावक भी हैं.

नई दिल्ली:
लोकसभी चुनाव में NDA को मिली प्रचंड जीत के बाद शिवसेना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते नहीं थक रही है. हाल ही में उन्होंने मुखपत्र सामना में पीएम मोदी को देश के प्रधानमंत्री के तौर पर चुने जाने को इश्वर की योजना बताया है. शिवसेना का कहना है कि पीएम मोदी का शपथ समारोह देश को मजबूती की और ले जाने वाला साबित होगा. इसी के साथ पार्टी ने पीएम मोदी की तारीफों के पुल बांधते हुए कहा है कि पहले पीएम मोदी प्रधानसेवक और चौकीदार थे, लेकिन अब वो अभिभावक भी हैं.
शिवसेना ने कहा, ‘जीत के बाद पीएम मोदी ने विपक्ष के खिलाफ एक शब्द नहीं कहा, इस पर गौर किया जाना चाहिए. पीएम मोदी की कार्यशैली से साफ हो गया है कि ये नई सरकार मानवता और संयम की भावना के साथ काम करेगी.’