उद्धव ठाकरे लोकसभा चुनावों में विजयी हुए सांसदों के साथ जल्द जाएंगे अयोध्या
उद्धव, अपने सांसदों के साथ रामलला के दर्शन करेंगे
मुंबई. लोकसभा चुनावों से पहले शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे अयोध्या गए थे। चुनावों में मिली सफलता के बाद पार्टी के विजयी सांसदों के साथ वे फिर अयोध्या जाने वाले हैं। यहां वे सांसदों के साथ रामलला के दर्शन करेंगे। बता दें कि अगले 6 महीने में महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव है और हिन्दू वोट बैंक को साधने के लिए शिवसेना फिर एक बार राम मंदिर का मुद्दा उठा रही है।

शिवसेना ने जल्द राममंदिर का निर्माण शुरू करने की उठाई मांग
गुरुवार को पार्टी के प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा,‘‘मुझे लगता है कि अब राम मंदिर निर्माण का कार्य शुरू करना चाहिए। अगर हम ऐसा नहीं करेंगे तो देश हम पर भरोसा करना बंद कर देगा। अब भाजपा के 303 और शिवसेना के 18 सांसद हैं। लोकसभा में एनडीए के कुल 350 सांसद हैं। अब मंदिर निर्माण से जरूरी कोई काम नहीं।”
उद्धव 15 या 16 जून को जा सकते हैं अयोध्या
शिवसेना के एक पदाधिकारी ने बताया कि उद्धव के अयोध्या जाने की तारीख अभी निश्चित नहीं हुई है, लेकिन उद्धव 15 या फिर 16 जून को अयोध्या जा सकते हैं। उद्धव जल्द ही प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाकर अपने अयोध्या दौरे के कार्यक्रम के बारे में जानकारी देंगे।