दत्ता साने कार्यालय तोडफोड;मुख्यसूत्रधार 15 दिनों के अंदर जेल बंद?


पिंपरी- चिखली में हुए विरोधी पक्षनेता दत्ता काका साने के कार्यालय की तोडफोड की साजिश में शामिल मुख्यसूत्रधार 15 दिनों के अंदर जेल में बंद होगा. ऐसा आश्‍वासन आज पिंपरी चिंचवड पुलिस कमिश्‍नर पद्भानाभन ने दिया. आज विरोधी पक्षनेता दत्ता काका साने के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल मंडल आयुक्त से मिला और ज्ञापन सौंपा. शिष्टमंडल में विलासशेठ लांडे ( पूर्व विधायक) संजोगभाऊ वाघेरे ( राकांपा-अध्यक्ष ) राहुलदादा कलाटे (शिवसेना गुटनेता) सचिन चिखले ( मनसे गुटनेता) अजित गव्हाणे संजयशेठ नेवाळे निलेश बारणे कैलास बाबा बारणे नाना काटे श्याम लांडे मयुर कलाटे पंकज भालेकर प्रविण भालेकर विशाल वाकडकर (युवक अध्यक्ष) सुमनताई पवळे, वैशाली काळभोर, पोर्णिमा सोनवणे सुलक्षणा धर संगिता नानी ताम्हाणे आदि मान्यवर शामिल थे
श्री पद्नाभन ने घटना की घोर निंदा करते हुए बताया कि इसकी जांच के लिए अपराध शाखा की विशेष टीम का गठन किया गया है. इधर श्री साने ने अपने दिए निवेदन में कहा है कि उनकी व उनके परिवार की जान को खतरा है. मेरे परिवार को पुलिस सुरक्षा मिले. साथ ही जनसेवक होने के नाते रात में भी जनता की समस्या हल करने के लिए घर से जाना पडता है. अत: मुझे गनमैन पुलिस सुरक्षा प्रदान की जानी चाहिए. हमलावरों में पुलिस रिकॉर्ड व तडीपार, मोका वाले अपराधी शामिल है. देशी पिस्तौल बनाने, हत्या के गुनाह दर्ज है. गली मुहल्ले के मामूली चोर, गुंडों का काम नहीं. इस हमले में बडे शातिर मास्टर माइंड का हाथ है. भोसरी विधानसभा से राष्ट्रवादी का भावी उम्मीदवार होने के नाते राजनीतिक बैर होने से इंकार नहीं किया जा सकता. पुलिस इस दिशा में भी जांच की कार्रवाई आगे बढाए. 24 घंटे मुझे और मेरे परिवार को पुलिस सुरक्षा दी जाए. ऐसी मांग श्री साने ने की है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *