पुणे में गिरी दीवार, बिहार मे मातम.

पुणे : महाराष्ट्र के पूणे में दीवार ढहने से 15 लोगों की मौत हुई हैं, उनमें से ज्यादातर बिहार के कटिहार जिलें के रहने वाले थे.
हादसे की खबर मिलते ही कटिहार के बाइसबीघी गांव में मातम पसरा है .मरने वालों के परिजन लगातार रो रहे हैं .
प्रशासन एयर एंबुलेंस के जरिए मृतकों के शव उनके घरों तक पहुँचाने की तैयारी में हैं .
हादसे के बाद पुणे में एनडी आरएफ के अधिकारियों ने बताया कि मरने वालों में 10 पुरुष, एक महिला और चार बच्चे शामिल हैं यें हादसा पुणे के पास कोंढवा इलाके में हुआ है, यहाँ शुक्रवार सुबह शुरू हुई बारिश देर रात तक होती रही,
आधी रात के बाद दीवार ढह गई और 15 लोगों की मौत हो गई .
घटनास्थल पर निर्माण कार्य चल रहा था और मृतक रह रहे थे .
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने मामले पर दुःख जताया हैं और तुरंत इस मामले की जांच के आदेश दिए , और मरने वालों के परिजनो को 5 – 5 लाख रुपये दिए जाएंगे.
जिला कलेक्टर नवल किशोर राम ने घटनास्थल का दौरा करने के बाद कहा, “मुसलाधार बारिश के कारण दीवार गिरी है और हादसा कंस्ट्रक्शन कंपनी की लापरवाही से हुआ है, 15 लोगों की मौत सामान्य नहीं है .”
पुणे के पुलिस कमिशनर के वेकेंटेशम का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी .

उम्मीद जताई जा रही हैं कि मृतकों के शव रविवार को बिहार पहुंच जाएंगे .

मरने वालों के नाम ?

• आलोक शर्मा ( 28 )
• मोहन शर्मा ( 24 )
• अमन शर्मा ( 19 )
• रवी शर्मा ( 19 )
• लक्ष्मीकांत साहनी ( 33 )
• सुनील सिंह ( 35 )
• ओवी दास ( 2 )
• सोनाली दास ( 6 )
• भीमा दास ( 38 )
• संगीता देवी ( 26 )
• अजित कुमार शर्मा ( 5 )
• रेखाल कुमार शर्मा ( 7 )
• नीषा देवी ( 30 )
• दीपरंजन शर्मा
• अवधेश सिंह