रेलवे ने की 9000 रिक्तियों की घोषणा; महिलाओं के लिए 50% आरक्षण

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने घोषणा की है कि रेलवे में कॉन्स्टेबल और सब-इंस्पेक्टर पदों के लिए आने वाली लगभग 9000 रिक्तियों में महिलाओं के लिए 50% आरक्षण होगा।वर्तमान में, भारतीय रेलवे के साथ 1769 महिला कॉन्स्टेबल काम कर रहीं हैं।

गोयल ने राज्यसभा से कहा, “वर्ष 2018 में शुरू हुई भर्ती में कॉन्स्टेबल और सब-इंस्पेक्टर पदों के लिए अधिसूचित की गईं 8,619 और 1,120 रिक्तियों में से क्रमशः 4,216 और 301 रिक्तियाँ महिलाओं के लिए आरक्षित थी। यह प्रक्रिया जल्द ही पूरी होने की संभावना है एवं इससे रेलवे सुरक्षा बल में महिला कॉन्स्टेबल और अधिकारियों की संख्या में वृद्धि होगी।”

मंत्री ने ट्वीट किया, “रेलवे 9,000 कॉन्स्टेबल और सब इंस्पेक्टरों की भर्ती करेगा और कुल पदों का 50 प्रतिशत महिलाओं के लिए होगा। यह रेलवे सुरक्षा बल में महिलाओं के प्रतिनिधित्व को बढ़ाने के साथ-साथ महिला सशक्तिकरण को सुनिश्चित करेगा।”

आरपीएफ़ भर्ती 2019: आवेदन करने के स्टेप्स

स्टेप 1: आरपीएफ़ की आधिकारिक वेबसाइट constable2.rpfonlinereg.org पर जाएँ 

स्टेप 2: आरपीएफ़ भर्ती के लिए ‘रिक्तियाँ’ सेक्शन पर क्लिक करें 

स्टेप 3: आरपीएफ़ भर्ती 2019 के लिए सभी आवश्यक डिटेल दर्ज करें 

स्टेप 4: सारे डिटेल दर्ज करें 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *