महेश लांडगे को पराजित करने के बाद काटुंगा चोटी; दत्ता साने ।

भोसरी (वास्तव चक्र न्यूज़) – शिरुर लोकसभा मतदारसंघ के राष्ट्रवादी काँग्रेस के उमेदवार डॉ. अमोल कोल्हे की जित के बाद भोसरी के आमदार महेश लांडगे खुद का अस्तित्व कायम बनाए रखने के लिए काम का ढोल पिटना सुरु है. जो सुनाई तो देता है पर दिखाई नहीं देता । एसा आरोप महानगरपालिका के विरोधी पक्ष नेता दत्ता साने ने किया है ।

इस बार साने बोलें की, भोसरी विधानसभा में नागरिक बदलाव चाहते हैं ,और नए चहरे के तौर पर राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टीने टिकीट दिया तो ठीक , नहीं तो निर्दलीय चुनाव लडकर भोसरी के आमदार महेश लांडगे को
चुनाव में परास्त कर के ही दम लूँगा; ऐसी भीष्म प्रतिज्ञा दत्ता साने ने ली .और यह भी कहा भोसरी में बदलाव हो कर ही रहेगा , कारण पिछले पांच सालों में जो खराब हालत भोसरी की हुई है, मै भोसरी में परिवर्तन कर के ही दम लूँगा. भोसरी में दिन दहाड़े चल रहें कई गैर कानूनी ,शराब ,मटका, जुगार, सट्टेबाजी जिनसे भोसरी की जनता में काफी नाराजगी और बहुत ज्यादा परेशान भी है, जो भोसरी के आमदार के डर से कुछ भी कह नहीं पातीं.
आनेवाले विधानसभा चुनाव में त्रस्त हुई जनता जवाब जरूर देगी, मैं हर हाल में भोसरी की जनता के साथ उनके सुखं दुःख में साथ रहे ता हुॅ और हमेशा रहूंगा ।

विधानसभा चुनाव में विधायक महेश लांडगे को पराजित करने के बाद ही मैं अपने सर पर रही चुरखी ( शेंडी )को काटुंगा ऐसा संकल्प साने ने पत्रकार परिषद में लिया .

इस बीच, विधानसभा से शिवसेना के शिवाजीराव अढलराव को भोसरी से उनकी आशा के विपरीत वोट मिले, जब की विधायक, महापौर, सभापति, सभागृह के नेता और 33 नगरसेवक के विषेश ध्यान देने के बाद भी मतदाता का विशवास पुरी जीतने में असफल रहे .
ऐसा आरोप महानगरपालिका के विरोधी पक्ष नेता दत्ता साने ने किया है ।