मातोश्री पर गुरूपौर्णिमा के पावन अवसर पर शिवसैनिको की भारी भीड़ ।

पिंपरी:- ( वास्तव चक्र न्यूज़ ) गुरूपौर्णिमा के पावन अवसर पर शिवसैनिक हर साल की तरह इस बार भी पक्षप्रमूख का आशिर्वाद और शुभकामनाएं प्राप्त करने को सभी बडी भारी संख्या में उपस्थित रहते हैं .
इसी प्रकार मातोश्री ग्रूप व पिंपरी चिंचवड शहर के शिवसेनाके पदाधिकारीयों ने मातोश्री निवासस्थान पर जाकर आदरणीय उध्दवजी ठाकरे साहेब व शिवसेना परिवहन मंत्री दिवाकरजी रावते साहेब से मुलाकात की और उन्हें तूळसी का हार व शाल पुष्पगुच्छा संभाजी महाराज जी की प्रतिमा भेट देकर गुरूपौर्णिमा का त्यौहार बोहत ही उत्साहस से मनाया गया .
इस समय शिवसेना भंडारा गोदिंया जिल्हा संपर्कप्रमूख निलेश दादा धुमाळ मातोश्री ग्रूप संस्थापक अध्यक्ष गणेश आहेर. शिवसेना विभागप्रमूख गोरख पाटील निलंगेकर. विभागप्रमूख प्रदिप दळवी. विभागसंघटक अंकुश कोळेकर. बाळासाहेब गायकवाड. जितू कुलकर्णी. मारुती म्हस्के. दत्ता गिरी. सर्व शिवसेना के पदाधिकारी उपस्थित थे .
गणेश आहेर
संस्थापक अध्यक्ष मातोश्री ग्रूप.